PM, MODI

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात स्थापना दिवस पर गुजरातवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गुजरातवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गुजरात ने अपनी समृद्ध संस्कृति, व्यापारिक दृष्टिकोण और गतिशीलता के लिए एक विशेष पहचान बनाई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “गुजरात के राज्य स्थापना दिवस के इस सम्मानजनक मौके पर, मैं गुजरात के सभी नागरिकों को बधाई देता हूं। राज्य ने अपनी सांस्कृतिक धरोहर, उद्यमिता की भावना और विकास की दिशा में अद्वितीय योगदान दिया है। गुजरातवासियों ने हर क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय दिया है। उम्मीद है कि राज्य आगे भी नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा।”

गौरतलब है कि गुजरात स्थापना दिवस हर साल 1 मई को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन, 1960 में गुजरात राज्य का गठन हुआ था। यह दिन बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम के तहत मनाया जाता है, जब बॉम्बे राज्य को दो हिस्सों में विभाजित किया गया था – गुजरात और महाराष्ट्र।

छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम प्रमुख अरुण पन्नालाल पर केस दर्ज

बड़ाबाजार अग्निकांड : होटल मालिक और मैनेजर गिरफ्तार, मरने वालों की संख्या 15