नई दिल्ली। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती पर आज पूरा देश उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने-अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट्स पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा, “देशवासियों की ओर से भारत रत्न बाबा साहेब को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन। उनके आदर्शों से प्रेरित होकर देश आज सामाजिक न्याय की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में उनके विचार हमें निरंतर मार्गदर्शन देते हैं।”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, “बाबा साहेब ने शिक्षा, समानता और न्याय के बल पर सामाजिक क्रांति की आधारशिला रखी और आजीवन वंचितों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों पर आधारित संविधान रचकर भारत की लोकतांत्रिक परंपरा को मजबूत आधार प्रदान किया। उनके विचार आज भी एक न्यायपूर्ण और समान समाज के निर्माण में प्रेरणास्त्रोत हैं। उनकी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।”
भाजपा ने अपने पोस्ट में लिखा, “संविधान निर्माता और सामाजिक समरसता के प्रतीक भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन।” एक अन्य पोस्ट में पार्टी ने लिखा, “मोदी सरकार ने बाबा साहेब की विरासत को सम्मानपूर्वक संरक्षित किया, जबकि कांग्रेस ने उनके योगदान का अपमान किया।”
भाजपा ने यह भी जानकारी दी कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली के अलीपुर रोड स्थित महापरिनिर्वाण स्थल पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।