PM MODI,

प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल दौरा: 300वीं जयंती पर होगी लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की भव्य श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। देश की लोकमाता, महिला शक्ति की प्रतीक देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को भोपाल पहुंच रहे हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर वे मध्य प्रदेश के लोकमाता देवी अहिल्या बाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे और महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए अपना संदेश देंगे।

इस ऐतिहासिक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी कई बड़े विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे, जिनमें शिप्रा नदी पर 860 करोड़ रुपये की घाट निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है, जो 2028 के सिंहस्थ महाकुंभ के लिए तैयार की जा रही हैं। इसके अलावा, दतिया और सतना के नए हवाई अड्डों का भी उद्घाटन कर प्रदेश के उद्योग, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी लोकमाता अहिल्या बाई की याद में विशेष स्मारक डाक टिकट और 300 रुपये के अनोखे सिक्के का विमोचन करेंगे, जिनपर उनकी तस्वीर अंकित होगी। साथ ही, वे जनजातीय, लोक और पारंपरिक कला में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला कलाकार को राष्ट्रीय देवी अहिल्या बाई पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।

इसी दिन इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर भी यात्री सेवाएं शुरू होंगी, जो शहर के यातायात को सुगम और प्रदूषण को कम करने में अहम भूमिका निभाएंगी।

भोपाल में यह भव्य आयोजन न सिर्फ अहिल्या बाई के जीवन और कार्यों को समर्पित होगा, बल्कि मध्य प्रदेश की तरक्की और महिला सशक्तिकरण की नई दिशा भी तय करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, खुली जीप में मुख्यमंत्री के साथ बिक्रमगंज पहुंच कर जनसभा का शुभारंभ

न्यूजीलैंड क्रिकेट के पूर्व कोच डेविड ट्रिस्ट का निधन, 77 साल की उम्र में टूटा क्रिकेट का सितारा