प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, खुली जीप में मुख्यमंत्री के साथ बिक्रमगंज पहुंच कर जनसभा का शुभारंभ

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मोदी जी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के साथ खुली जीप में सवार होकर जनसभा के मंच तक पहुंचे, जहां उनकी भव्य स्वागत किया गया। मंच पर मोदी जी को मधुबनी की पारंपरिक चित्रकला से बनी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत भाजपा और राजग के शीर्ष नेता मौजूद रहे।

भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की बिहार में पहली बड़ी जनसभा है, जिसे स्थानीय लोगों ने जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। कल पटना में हुए भव्य रोड शो के बाद आज की यह जनसभा बिक्रमगंज और आसपास के जिलों के लिए उत्साह का दूसरा दौर लेकर आई है।

प्रधानमंत्री मोदी की इस सभा में सभी की नजरें टिकी हैं, क्योंकि यहीं से वे औरंगाबाद के नवीनगर में बिहार के इतिहास के सबसे बड़े एनटीपीसी पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यह पावर प्लांट 29,948 करोड़ की लागत से बनेगा और अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित बिहार का पहला अत्याधुनिक बिजली घर होगा।

सुबह से ही चार लाख लोगों की बैठने की व्यवस्था वाले पंडाल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। भाजपा नेताओं का दावा है कि 5 लाख से भी अधिक लोग इस जनसभा में शामिल हुए। यह रैली शाहाबाद क्षेत्र की 22 विधानसभा सीटों को साधने की रणनीति का हिस्सा है। कैमूर, रोहतास, भोजपुर और बक्सर जिलों से भारी संख्या में लोग पहुंचे, जो पिछले चुनावों में राजग के लिए चुनौतीपूर्ण रहे।

प्रधानमंत्री मोदी के वादे और विकास की सौगातें:

  • पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण
  • गोपालगंज में 249 करोड़ की लागत से चार लेन एलिवेटेड रोड
  • सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग
  • सोननगर-मुहम्मद गंज के बीच तीसरी रेल लाइन
  • जहानाबाद में छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर का निर्माण
  • नवीनगर में 800 मेगावाट की तीन बिजली इकाइयां (फेज-दो)
  • एनएच-922 पर बक्सर-भरौली के बीच गंगा पुल
  • रामनगर-कच्ची दरगाह एनएच-119 डी परियोजना (1083 करोड़ रुपये)
  • पटना हार्डिंग पार्क में 5 टर्मिनल का रेलवे प्लेटफॉर्म
  • पटना-आरा-सासाराम खंड का चार लेन विकास
  • वाराणसी-रांची-कोलकाता मार्ग का छह लेन विस्तार

उत्तरी सिक्किम में दिल दहला देने वाला हादसा: सैलानियों से भरी टैक्सी तीस्ता नदी में गिरी, दो की जान बची, नौ अब भी लापता

PM MODI,

प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल दौरा: 300वीं जयंती पर होगी लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की भव्य श्रद्धांजलि