वडोदरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वडोदरा पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो निकाला गया, जिसे खासतौर पर ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ का नाम दिया गया है। यह मोदी का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गुजरात में पहला दौरा है, जिसने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
लाखों की भीड़ में दिखा PM मोदी का जलवा
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर सड़कों के दोनों ओर भारी संख्या में लोग हाथ में तिरंगा लिए खड़े थे, जो जोश और गर्व से लबरेज नजर आए। मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस खास मौके पर कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी मौजूद था, जिनके लिए यह यात्रा खास सम्मान की थी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी वडोदरा में मोदी के साथ थे।
नारी शक्ति ने बढ़ाई रंगत
रोड शो के दौरान महिलाओं ने केसरी साड़ी पहनकर हाथों में तिरंगा लिए भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट सर्कल पर सिंदूर से भरा घड़ा और आईना रखा गया था, जहां महिलाओं ने माथे पर सिंदूर लगाकर गर्व से सेल्फी ली। अखिल हिंद महिला परिषद की महिलाओं ने इस जश्न को और भी रंगीन बनाया।
संस्कृति की झलक के साथ शास्त्रीय नृत्य का समां
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट रोड पर शोभा परफॉर्मेंस आर्ट्स ग्रुप की युवतियों ने मनमोहक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। वडोदरा के कलाकारों ने भी स्वतंत्रता सेनानियों की भावना के साथ शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनमें अहिल्याबाई होल्कर ग्रुप की महिलाएं भी शामिल थीं।
विकास के नए अध्याय की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में दाहोद, भुज और गांधीनगर में कई बड़े विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। खासकर भुज में 53,414 करोड़ रुपये की लागत से 33 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा, जो राज्य के भविष्य को नई दिशा देगा।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मोदी का ये पहला गुजरात दौरा, राजनीति से जुड़ी उम्मीदों और विकास के नए सपनों के बीच चर्चा में है।
