PM MODI

प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक जम्मू-कश्मीर दौरा: रेल लिंक का उद्घाटन, 46,000 करोड़ की विकास परियोजनाएं और अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे केंद्र शासित प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस दौरे पर न केवल देश को कश्मीर रेल लिंक का उपहार मिलेगा, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था भी अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गई है। यह दौरा हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद मोदी का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा होगा।

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे और श्रीनगर से पहली बार सीधी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह रेल नेटवर्क चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल और भारत के पहले केबल-स्टेड ब्रिज ‘अंजी पुल’ से होकर गुजरेगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी है। ड्रोन और आधुनिक निगरानी उपकरणों की मदद से आयोजन स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षाबलों ने सीमाओं और आंतरिक इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। कटरा में मोदी की जनसभा को लेकर कई रास्तों पर यातायात में बदलाव किया जा सकता है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तलाशी अभियान भी तेज कर दिए गए हैं।

46,000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 272 किलोमीटर लंबी यूएसबीआरएल परियोजना शामिल है, जिसमें 36 सुरंगें और 943 पुल शामिल हैं। यह प्रोजेक्ट न केवल कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाला जीवनरेखा बनेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार देगा।

इसके अलावा श्री मोदी कटरा से श्रीनगर और फिर वापसी के लिए दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रवाना करेंगे, जो यात्रियों को तेज, आरामदायक और भरोसेमंद यात्रा सुविधा देंगी।

सड़कों और फ्लाईओवरों से विकास को मिलेगा ‘एक्सप्रेस वे’

सीमावर्ती इलाकों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री राफियाबाद से कुपवाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण (एनएच-701) और शोपियां बाईपास (एनएच-444) जैसी परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे, जिनकी अनुमानित लागत करीब 1,952 करोड़ रुपये है।

श्रीनगर शहर में ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री दो फ्लाईओवर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे — एक एनएच-1 पर संग्राम चौक और दूसरा एनएच-44 पर बेमिना जंक्शन पर।

स्वास्थ्य क्षेत्र को भी बड़ा तोहफा

कटरा में 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे ‘श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस’ का भी शिलान्यास किया जाएगा। यह रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में भारी सुधार की उम्मीद है।

यूएसबीआरएल: दशकों के इंतजार का अंत

अधिकारियों के मुताबिक 272 किलोमीटर लंबी यूएसबीआरएल परियोजना में से 209 किलोमीटर का काम पहले ही पूरा हो चुका था। अंतिम 17 किलोमीटर खंड के पूरा होने के साथ ही यह परियोजना अब पूरी तरह से तैयार है, जो दिसंबर 2024 तक पूरी तरह चालू हो जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा सिर्फ उद्घाटन और शिलान्यास का अवसर नहीं है, बल्कि जम्मू-कश्मीर के विकास की नई इबारत लिखने का ऐलान है — और इस बार रेल की पटरियों पर चलकर यह सपना हकीकत में बदलने जा रहा है।

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सख्त चौकसी, दल खालसा ने किया बंद का एलान, यूनिवर्सिटी परीक्षाएं स्थगित

‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम से पीएम मोदी ने दिया हरियाली का संदेश, अरावली को फिर से हरा-भरा बनाने की पहल