PM, MODI

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे तीन राज्यों का दौरा, वेव्स सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 और 2 मई को महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरे की शुरुआत 1 मई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होने वाले विश्व ऑडियो विज़ुअल और एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के उद्घाटन से होगी। यह सम्मेलन भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के क्षेत्र में एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, इस सम्मेलन की टैगलाइन है ‘निर्माताओं को जोड़ना, देशों को जोड़ना’। सम्मेलन में 90 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें 10,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर, 300 से ज्यादा कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप्स शामिल हैं।

वेव्स का लक्ष्य है कि 2029 तक 50 बिलियन डॉलर का बाजार तैयार किया जाए, जिससे वैश्विक मनोरंजन क्षेत्र में भारत की स्थिति और मजबूत हो सके। 2025 में भारत पहली बार ग्लोबल मीडिया डायलॉग की मेज़बानी भी करेगा, जिसमें 25 देशों के मंत्री भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन में वेव्स बाज़ार भी होगा, जो 6,100 से अधिक खरीदारों, 5,200 विक्रेताओं और 2,100 परियोजनाओं से भरा एक वैश्विक ई-मार्केटप्लेस होगा।

प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन में क्रिएटोस्फियर का दौरा करेंगे और करीब एक साल पहले शुरू की गई 32 क्रिएट इन इंडिया चुनौतियों में से चुने गए क्रिएटर्स से संवाद करेंगे। इसके बाद वह भारत पैवेलियन का भी दौरा करेंगे।

समिट के बाद प्रधानमंत्री केरल जाएंगे और 2 मई को सुबह 10:30 बजे विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट, जो 8,900 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है, को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस मौके पर वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

फिर वह आंध्र प्रदेश जाएंगे, जहां वह 2 मई को दोपहर करीब 3:30 बजे अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। साथ ही, वह एक सार्वजनिक समारोह में भी हिस्सा लेंगे और उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।

MAMTA BANERJEE

कोलकाता में बड़ा बाजार अग्निकांड: होटल में ज्वलनशील पदार्थ की वजह से लगी भीषण आग, 14 की मौत

नए नेतृत्व के साथ भारतीय सेना और वायु सेना को मिला मजबूत संबल!