प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन

रामेश्वरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के रामेश्वरम में नए पंबन रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे। श्रीलंका यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री आज दोपहर 12 बजे इस ऐतिहासिक परियोजना का शुभारंभ करेंगे। वे पंबन ब्रिज से एक रेलगाड़ी और एक जहाज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, साथ ही देश के पहले वर्टिकल सस्पेंशन समुद्री पुल पर ट्रैफिक संचालन की भी समीक्षा करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 12:45 बजे रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन करने जाएंगे।

तमिलनाडु सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1:30 बजे राज्य में 8,300 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और पूरी हो चुकी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही रामेश्वरम से ताम्बरम (चेन्नई) के बीच एक नई रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रामेश्वरम-रामनाथपुरम राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत करीब 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, वहीं समुद्री इलाके में भारतीय नौसेना चौकसी बनाए हुए है।

राष्ट्रपति ने राज्यसभा को औपचारिक रूप से स्थगित किया, 4 अप्रैल को हुआ था अनिश्चितकालीन स्थगन

PM, MODI

भाजपा स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं