प्रधानमंत्री ने महाकुंभ की सफलता पर देशवासियों के प्रयासों और संकल्प की सराहना की

लखनऊ। महाशिवरात्रि के अवसर पर अंतिम स्नान के साथ प्रयागराज महाकुंभ का समापन हो गया। 45 दिनों तक चले इस विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में देश-विदेश से 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया। इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के परिश्रम, प्रयास और संकल्प की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट के माध्यम से लिखा, “महाकुंभ संपन्न हुआ, एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ।” उन्होंने कहा कि महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की भागीदारी केवल एक रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने वाली एक सशक्त नींव भी है। उन्होंने आगे कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की आस्था इस आयोजन से जुड़ी, जिससे यह एक अभूतपूर्व आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संगम बन गया।

महाकुंभ: भारत की संस्कृति और एकता का प्रतीक

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रयागराज का महाकुंभ अब दुनियाभर के प्रबंधन विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और शोधकर्ताओं के लिए अध्ययन का विषय बन चुका है। उन्होंने भारत की सांस्कृतिक विरासत पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन देश की नई ऊर्जा और उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इसे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का उदाहरण बताते हुए कहा कि यह आयोजन देशवासियों के आत्मविश्वास और एकता का महापर्व बन गया।

महाकुंभ को सफल बनाने वालों की सराहना

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाराणसी का सांसद होने के नाते उन्हें गर्व है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शासन, प्रशासन और जनता ने इस आयोजन को सफल बनाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस महाकुंभ में हर व्यक्ति श्रद्धा भाव से सेवक के रूप में काम कर रहा था।

उन्होंने सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों, नाविकों, वाहन चालकों, रसोइयों और सभी सेवा भाव से जुड़े लोगों की सराहना की, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके महाकुंभ को भव्य और सुव्यवस्थित बनाया। उन्होंने विशेष रूप से प्रयागराज के निवासियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एकता के इस महाकुंभ की सफलता से प्रेरित होकर वे द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रथम श्रीसोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जाएंगे और देशवासियों की एकता और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में महाकुंभ-2025 सुरक्षा, स्वच्छता और सुव्यवस्था के नए मानकों के साथ दिव्यता और भव्यता से संपन्न हुआ।

उन्होंने कहा कि 45 दिनों के इस पावन पर्व में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई, जिससे पूरे विश्व को ‘सभी जन एक हैं’ का संदेश मिला। उन्होंने इसे ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना से जुड़ा एक ऐतिहासिक आयोजन बताया, जिसने संपूर्ण विश्व को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया।

सूरत की टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग, 500 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका

रेलमंत्री वैष्णव ने प्रयागराज जंक्शन का दौरा किया, रेलवे अधिकारियों का आभार जताया