नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली। उपराष्ट्रपति को शनिवार रात 2:00 बजे सीने में दर्द और घबराहट महसूस होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे उपराष्ट्रपति के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी आज एम्स पहुंचे और उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली। धनकड़ का इलाज कार्डियोलॉजी विभाग के क्रिटिकल केयर यूनिट में जारी है।