नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पांच देशों की हालिया विदेश यात्रा पर की गई पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणी को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे न केवल शर्मनाक, बल्कि हर भारतीय का अपमान बताया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के ज़रिए तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जब प्रधानमंत्री मोदी को विदेशों में सर्वोच्च सम्मान मिलता है, तो वह पल हर भारतीय के लिए गर्व का विषय बनता है। यह भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा का प्रतीक होता है। ऐसे में भगवंत मान का बयान निंदनीय है और देश की छवि को धूमिल करने वाला है।”
चुघ ने कहा कि एक निर्वाचित मुख्यमंत्री का इस तरह की ओछी टिप्पणी करना न सिर्फ प्रधानमंत्री का, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों और पंजाब जैसे सम्मानित राज्य के मुख्यमंत्री पद का भी अपमान है। उन्होंने तीखे लहजे में कहा, “ऐसा अहंकार और अभद्रता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भगवंत मान को देश से माफी मांगनी चाहिए और नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।”
क्या कहा था भगवंत मान ने?
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राओं पर तंज कसते हुए कहा था, “पता नहीं प्रधानमंत्री कौन-कौन से देश जा रहे हैं। जहां 140 करोड़ लोग रहते हैं, वहां वो रह नहीं रहे हैं। जिस देश में जा रहे हैं, वहां की आबादी 10 हजार है और वहां से उन्हें सबसे बड़ा अवॉर्ड मिल गया। भारत में 10 हजार लोग तो जेसीबी देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं!”
उनकी इस टिप्पणी के बाद भाजपा नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, और राजनीतिक गलियारों में बयानबाज़ी तेज हो गई है।