प्रधानमंत्री ओली ने कहा – मोदी से मुलाकात रही इस दौरे की बड़ी उपलब्धि

काठमांडू। बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद बैंकॉक से लौटे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात इस दौरे की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि रही। उन्होंने बताया कि इस बातचीत में दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों को आपसी संवाद से सुलझाने पर सहमति बनी है।

शनिवार को काठमांडू में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री ओली ने बताया कि शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी से उनकी बैठक बेहद सकारात्मक रही। दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूत बनाने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। ओली के अनुसार, सीमा विवाद जैसे संवेदनशील मसलों को बातचीत के जरिए हल करने पर सहमति बनी है।

भारत दौरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ओली ने स्पष्ट किया कि उनके भारत जाने पर कोई रोक नहीं है, बल्कि समय की कमी के कारण दौरा अब तक नहीं हो सका। उन्होंने भरोसा जताया कि निकट भविष्य में उनका भारत दौरा संभव है।

ओली ने यह भी जानकारी दी कि मई में नेपाल में होने वाले ‘सागरमाथा संवाद’ सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि मोदी के व्यस्त कार्यक्रम के चलते फिलहाल उनका नेपाल दौरा संभव नहीं दिखता, लेकिन स्वयं ओली के भारत दौरे की संभावनाएं बनी हुई हैं।

काठमांडू में गिरफ्तार पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने को भैरहवा भेजा गया

कोलंबो में प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक और भव्य स्वागत