PETROL, DIESEL

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये की बढ़ोतरी, सरकार ने कहा- उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा असर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि, सरकार ने साफ किया है कि इस कदम से आम जनता को किसी तरह का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा, यानी खुदरा कीमतों में कोई इजाफा नहीं होगा।

सोमवार को राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया कि पेट्रोल और डीजल दोनों पर एक्साइज ड्यूटी 2-2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई है। इसके बाद पेट्रोलियम मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि इस बढ़ोतरी के बावजूद खुदरा कीमतों में किसी तरह की बढ़ोतरी न की जाए।

सरकार ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट को देखते हुए लिया है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड की कीमत 64.05 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 60.57 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है, जो 2021 के बाद सबसे निचला स्तर है।

बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 19.90 रुपये से बढ़कर 21.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 15.80 रुपये से बढ़कर 17.80 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।

वर्तमान में प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की कीमतें इस प्रकार हैं:

  • नई दिल्ली: 94.72 रुपये/लीटर
  • मुंबई: 104.21 रुपये/लीटर
  • कोलकाता: 103.94 रुपये/लीटर
  • चेन्नई: 100.75 रुपये/लीटर

सरकार का कहना है कि वैश्विक तेल कीमतों में गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा और वे वर्तमान दरों पर ही पेट्रोल-डीजल खरीदते रहेंगे।

उत्तर प्रदेश: मुरादनगर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

दलित, आदिवासी, पिछड़ों और महिलाओं की आवाज़ बनेंगे हम: राहुल गांधी