पुंछ। रविवार आधी रात को पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के दिगवार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलीबारी की। इसका मकसद आतंकवादियों की घुसपैठ को अंजाम देना था।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में दाखिल कराने के लिए गोलीबारी की शुरुआत की। भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब दिया और दोनों ओर से रातभर रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।
भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है और घुसपैठ की इस कोशिश को विफल कर दिया गया है। सोमवार सुबह से इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी कर दी गई है।
गौरतलब है कि 25 फरवरी 2021 को भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौता हुआ था, जिसे पाकिस्तान कई बार तोड़ चुका है।