क्वेटा। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन पर हमला कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। इस हमले में छह सैनिक मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। जाफर एक्सप्रेस, जो क्वेटा से पेशावर जा रही थी, को हमलावरों ने बीच रास्ते में रोक लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया।
बीएलए का दावा है कि उसने ट्रेन पर हमला कर 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है।
अखबार द डॉन के अनुसार, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पेहरो कुनरी और गदलार के बीच ट्रेन पर भारी गोलीबारी हुई, जिसमें छह सैनिकों की मौत हो गई। हमले के बाद पूरे इलाके में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। क्वेटा के सरकारी अस्पतालों में भी इमरजेंसी लागू कर दी गई है, और सभी चिकित्सकों व नर्सों को तुरंत अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, ट्रेन में नौ कोच थे, जिनमें करीब 500 यात्री सवार थे। हथियारबंद आतंकियों ने इसे टनल नंबर-8 के पास रोक लिया। सरकार यात्रियों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है, लेकिन दुर्गम इलाके के कारण अफसरों को मौके पर पहुंचने में कठिनाई हो रही है।
इस बीच, बीएलए ने एक बयान जारी कर दावा किया कि उनके लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना, पुलिस, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और एंटी-टेररिज्म फोर्स के जवानों को बंधक बना लिया है। बीएलए ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि पाकिस्तानी सेना ने कोई हस्तक्षेप किया, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है।