जयपुर/जैसलमेर। राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने एक बड़ा खुलासा करते हुए देशद्रोह की साजिश में शामिल पाक जासूस को धर दबोचा है। सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाने वाले इस जासूस की पहचान पठान खान (40) के रूप में हुई है, जो जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके का रहने वाला है।
सूत्रों के मुताबिक, पठान खान को 26 मार्च को मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र से हिरासत में लिया गया था, लेकिन पूछताछ और जांच के बाद 1 मई को उसके खिलाफ आधिकारिक गिरफ्तारी दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि पठान खान 2019 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलरों से संपर्क साधा और लालच में आकर जासूसी की ट्रेनिंग भी ली।
पुलिस और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं। पठान खान भारतीय सेना और BSF की गतिविधियों की तस्वीरें और वीडियो पाकिस्तान भेज रहा था। वह जैसलमेर की अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां लगातार पाकिस्तानी एजेंसियों तक पहुंचा रहा था।
खुफिया सूत्रों का कहना है कि पठान खान का पाकिस्तान में रिश्तेदारों से संपर्क था, जिसके जरिए वह ISI के जाल में फंसा। पैसे के लालच में उसने सेना से जुड़ी हर हलचल को दुश्मन तक पहुंचाने का खतरनाक काम शुरू कर दिया।
खास बात यह है कि पठान खान की गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है, जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। जांच एजेंसियां मान रही हैं कि उसकी गिरफ्तारी से कई बड़े खुलासे और साजिशों के तार जुड़ सकते हैं।
फिलहाल पठान खान को जयपुर लाकर पूछताछ की जा रही है। इस ऑपरेशन को राजस्थान पुलिस, CID और IB की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया, जिसे सीमा सुरक्षा के लिहाज से बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।