PAKISTAN ARMY, POLICE

पाकिस्तान में चौंकाने वाली लापरवाही: आतंकी हमले के दौरान तमाशबीन बने लेवी जवान, पांच तुरंत बर्खास्त

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। अफगान सीमा से सटे नोशकी जिले में आतंकियों ने एक चेक पोस्ट पर धावा बोला, लेकिन वहां तैनात लेवी फोर्स के जवान हाथ पर हाथ धरे खड़े रहे। इस शर्मनाक लापरवाही के बाद पांच जवानों को सेवा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला बीते हफ्ते किशिंगी चेक पोस्ट पर हुआ। आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे और उन्होंने पोस्ट पर कब्जा कर लिया। न केवल जवानों के हथियार और जरूरी उपकरण छीन लिए, बल्कि लेवी के वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि पोस्ट पर तैनात जवानों ने कोई प्रतिरोध नहीं किया और पूरे घटनाक्रम के दौरान मूकदर्शक बने रहे।

इस घटना ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। अधिकारियों के अनुसार, यह लापरवाही बेहद गंभीर थी और इसी कारण तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच जवानों को बर्खास्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि लेवी बल पाकिस्तान में विशेष रूप से दूरदराज और सीमावर्ती इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए जाते हैं। ये जवान आमतौर पर पुलिस से अलग-थलग आदिवासी इलाकों में अपनी सेवाएं देते हैं, जहां हालात बेहद जोखिमभरे होते हैं।

यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तानी संस्थाओं को कितनी मजबूती और जवाबदेही की ज़रूरत है।

PM, MODI

PM Modi का पहली बार नामीबिया दौरा: रिश्तों में आएगी नई गरमाहट, आर्थिक साझेदारी को मिलेगा नया आयाम

किरकुक एयरपोर्ट पर रॉकेट अटैक से दहला इराक, सैन्य हिस्से पर हमला – घर पर भी गिरा मिसाइल, जांच जारी