BORDER

पाकिस्तान ने फिर तोड़ी सीमा पर शांति, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अकारण गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी दुश्मन की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया।
श्रीनगर में तैनात रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, 25 से 26 अप्रैल की रात कई पाकिस्तानी चौकियों से अचानक गोलीबारी शुरू कर दी गई। भारतीय जवानों ने पूरी मुस्तैदी से मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
अधिकारियों ने बताया कि इस गोलीबारी में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। फिलहाल एलओसी पर हालात नियंत्रण में हैं और भारतीय सेना हर चुनौती का डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार है।

जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में शहीद हवलदार झंटू अली शेख का पार्थिव शरीर पहुंचा बंगाल, एयरपोर्ट गूंज उठा ‘अमर रहे’ के नारों से

पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में आतंकियों के मददगारों पर बड़ी कार्रवाई, तीन और घरों को किया गया ध्वस्त