PRALHAD JOSHI

पाकिस्तान के दोहरे रवैये पर सख्त हुई मोदी सरकार, सेना को मिली खुली छूट : प्रहलाद जोशी

हुबली। पहलगाम हमले और संघर्ष विराम के बाद भी पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान के दोहरे रवैये का जवाब भारतीय सेना मुंहतोड़ अंदाज में दे रही है और केंद्र सरकार ने सेना को पूरी छूट दे दी है।

हुबली में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोशी ने कहा, “पाकिस्तान का चरित्र एक बार फिर सामने आ गया है। वहां की सेना अपनी चुनी हुई सरकार की भी नहीं सुनती और आतंकवाद को खुला समर्थन देती है।” उन्होंने दावा किया कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में 9 से ज्यादा आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है, जिसमें कई शीर्ष आतंकवादी मारे गए हैं।

जोशी ने कहा कि यह पहली बार है जब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने इतनी सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से पहले युद्धविराम की अपील की गई थी, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। अब भारत ने भी अपना रुख साफ कर दिया है—आतंकवाद का जवाब सीधा और सटीक मिलेगा।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद पर लगाम लगाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। 1980 के बाद भारत में आतंकवाद अपने चरम पर था, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है।”

जोशी ने दो टूक कहा, “भारत एक शांति पसंद देश है, लेकिन अगर कोई देश हमारी सीमा में घुसने या हमला करने की कोशिश करता है, तो हम उसे करारा जवाब देंगे। हमारी सेना पूरी ताकत से खड़ी है और दुश्मन को घुटनों पर लाने में सक्षम है।”

RASHIFAL, horoscope, RASHI

12 मई 2025- आज का राशिफल

MOON

वैशाख पूर्णिमा पर आसमान में दिखेगा ‘माइक्रो फ्लावर मून’, जानिए क्यों रहेगा यह चांद कुछ खास!