SONIA GANDHI, CONGRESS

पहलगाम हमले पर सोनिया गांधी का तीखा प्रतिक्रिया—‘निर्दोषों का कत्लेआम बर्दाश्त नहीं, आतंक के खिलाफ एकजुट है देश’

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गहरा दुख जताते हुए कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है।

मंगलवार देर रात जारी एक आधिकारिक बयान में सोनिया गांधी ने इस हमले को “कायरतापूर्ण और अमानवीय” करार दिया और कहा कि ऐसी हिंसा का लोकतांत्रिक भारत में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “मैं उस असहनीय पीड़ा को समझ सकती हूं, जिससे ये परिवार गुजर रहे हैं। पूरा देश उनके साथ खड़ा है।”

उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि देश को अब और अधिक एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है। सोनिया ने बल दिया कि अब वक्त आ गया है जब सरकार को ठोस और निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।

सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि यह हमला हमें फिर याद दिलाता है कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में कोई कोताही नहीं बरती जा सकती। उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि “हम सबको मिलकर इन नफरत फैलाने वाली ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा।”

आईये, हम सब मिलकर पृथ्वी को हरा-भरा और सुंदर बनाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

eknath shinde, MAHARASTRA

पहलगाम आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र सरकार अलर्ट मोड पर, उपमुख्यमंत्री शिंदे ने फंसे पर्यटकों के लिए विशेष उड़ान की मांग की