नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने अमेरिका से इस मुद्दे पर चर्चा की है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ बातचीत में साफ कहा कि हमले के गुनहगारों, उनके समर्थकों और साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद देशभर में आक्रोश है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
डॉ. जयशंकर ने बुधवार सुबह एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “कल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर विस्तार से चर्चा की। दोषियों और उनके मददगारों को न्याय से नहीं बचने देंगे।”
हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीड़ितों को न्याय दिलाने और दोषियों को सबसे कठोर सज़ा दिलाने का संकल्प दोहराया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदमों का ऐलान किया है, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है। भारत के इस सख्त रुख से पाकिस्तान की सरकार में हड़कंप मच गया है।
देश में पाकिस्तान के खिलाफ नाराज़गी चरम पर है। हर तरफ मांग उठ रही है कि आतंक के इस षड्यंत्र को अंजाम देने वालों को करारा जवाब दिया जाए।
