नई दिल्ली/जेद्दा: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और वे बीती रात जेद्दा से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। आज राजधानी में इस हमले को लेकर एक हाई लेवल आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
इस कायराना हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई, जिसे लेकर प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “हम इस जघन्य कृत्य के दोषियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अब और भी सशक्त होगी।”
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अमेरिका और पेरू की यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और भारत लौट रही हैं। इस बात से स्पष्ट है कि सरकार इस हमले को लेकर बेहद गंभीर है और तत्काल कदम उठाने को तैयार है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गूंजा हमला
इस हमले की गूंज अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंच चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर घटना पर शोक जताया और आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी एक्स पर पोस्ट कर इस हमले की निंदा की और पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की।
देशभर में आक्रोश, विरोध प्रदर्शन और बंद का ऐलान
हमले के विरोध में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आज पूर्ण बंद का ऐलान किया गया है। श्रीनगर में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर शांति और न्याय की मांग की। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने भी कड़े शब्दों में कहा कि अब सिर्फ निंदा नहीं, कार्रवाई की जरूरत है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बीती रात ही श्रीनगर पहुंचे और राजभवन में हाई लेवल बैठक की। आज सुबह वे पहलगाम का दौरा करेंगे।