पहलगाम आतंकी हमला: कर्नाटक के मंत्री संतोष लाड पहुंचे घाटी, पीड़ित परिवारों की मदद में जुटे

पहलगाम: कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हालात बेहद दर्दनाक हो गए हैं। हमले में मारे गए कर्नाटक के पर्यटकों की पहचान के लिए राज्य के श्रम मंत्री संतोष लाड खुद घाटी पहुंच गए हैं और शोकग्रस्त परिवारों की हर संभव मदद कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के निर्देश पर तुरंत एक्शन लेते हुए लाड श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और शवों की पहचान में सहायता दी। मंत्री लाड लगातार जानकारी जुटा रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में कर्नाटक से कितने पर्यटक मौजूद हैं।

शवों को फिलहाल पहलगाम में सुरक्षित रखा गया है और उन पर लगे बॉक्सों पर टेलीफोन नंबर लिखे गए हैं, ताकि परिजन उनसे संपर्क कर सकें। मंत्री लाड स्वयं पीड़ित परिवारों को कॉल कर हर अपडेट साझा कर रहे हैं।

लाड ने कहा, “राज्य सरकार सभी शवों को कर्नाटक लाने की व्यवस्था कर रही है और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। हमारी सरकार उनके साथ है।”

अब तक शिवमोगा और रानीबेन्नूर के दो मृतकों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक अन्य की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। घाटी में पसरे मातम के इस माहौल में संतोष लाड की सक्रियता ने पीड़ितों को थोड़ी राहत जरूर दी है।

कश्मीर आतंकी हमला: तेलुगु भाषी राज्यों के दो लोगों की दर्दनाक मौत, परिवार के सामने की गई निर्मम हत्या

उज्जैन में आज से शुरू हुई पंचकोशी यात्रा, श्रद्धालु 118 किलोमीटर की परिक्रमा कर शिव धामों के दर्शन करेंगे