पश्चिम बंगाल भाजपा का प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश का करेगा दौरा, मतुआ समुदाय पर हमले की जांच करेगी टीम

कोलकाता: बांग्लादेश के यशोर जिले में हिंदू मतुआ समुदाय पर हुए कथित हमले, लूटपाट और आगजनी की घटना के बाद पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ा कदम उठाया है। पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही बांग्लादेश के डहमर्सियाहाटी गांव का दौरा करेगा, जहां वह इस संवेदनशील घटना का जायजा लेकर पीड़ितों से सीधे बात करेगा।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को कोलकाता में मीडिया को बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बनगांव दक्षिण से विधायक स्वप्न मजूमदार करेंगे। टीम पेट्रोपोल-बेनापोल सीमा मार्ग से बांग्लादेश में प्रवेश कर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और स्थानीय लोगों से संवाद कर स्थिति की वास्तविक तस्वीर सामने लाएगी। पूरी जानकारी पार्टी तथा संबंधित संस्थाओं को दी जाएगी।

बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन का सहयोग, वीजा प्रक्रिया में मिलेगी प्राथमिकता

शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि भाजपा ने कोलकाता में बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन को एक पत्र भी सौंपा है। डिप्टी हाई कमीशन ने भरोसा दिया है कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को वीजा जारी करने में कोई बाधा नहीं आएगी और प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश सरकार ने पीड़ित परिवारों को अब तक 6,000 टका नकद सहायता, 30 किलो चावल और दो बंडल टिन प्रदान किए हैं। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिनकी संलिप्तता पक्की पाई गई है।

भाजपा की मदद, पर सीधे सहायता भेजना संभव नहीं

भाजपा की ओर से पीड़ितों को सहायता देने की इच्छा जताई गई है, लेकिन सीधे मदद पहुंचाना फिलहाल व्यावहारिक नहीं माना जा रहा। इसलिए पार्टी चाहती है कि रामकृष्ण मिशन गौड़ीय मठ, भारत सेवाश्रम संघ और मतुआ समुदाय के सामाजिक संगठन बांग्लादेश सरकार की अनुमति से मदद को सही तरीके से वितरित करें।

हिंसा का कारण और भाजपा का मकसद

यह हमला उस समय हुआ जब एक स्थानीय बीएनपी नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इस दौरान डहमर्सियाहाटी गांव के मतुआ समुदाय के कई घरों को निशाना बनाया गया, जिससे कम से कम 18 घर क्षतिग्रस्त हुए और कई परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य न केवल इस दुखद घटना की जांच करना है, बल्कि स्थानीय प्रशासन, सामाजिक संगठनों और पीड़ितों से संवाद कर पूरी सच्चाई सामने लाना है ताकि उचित कदम उठाए जा सकें।

ROHIT SHARMA

IPL 2025: रोहित शर्मा बने 7,000 रन के क्लब में शामिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज, 81 रनों की धमाकेदार पारी से किया कमाल!

हरदोई में बारात लेकर जा रही कार खाई में गिरी, छह की दर्दनाक मौत, सात गंभीर घायल