HERA PHERI 3

परेश रावल का अक्षय कुमार की टीम को करारा जवाब, कहा- “मेरे जवाब के बाद बहस होगी खत्म”

बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां अक्षय कुमार की टीम ने लीगल एक्शन लेकर मामले को और ज्यादा गर्मा दिया था, वहीं अब इस विवाद पर अभिनेता परेश रावल ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। परेश ने साफ कहा है कि उन्होंने अपने फिल्म से अलग होने और काम छोड़ने के अधिकार को लेकर कानूनी जवाब भेज दिया है, जिसके बाद यह पूरी बहस खत्म हो जाएगी।

रविवार सुबह X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए परेश रावल ने लिखा,
“मेरे वकील अमित नाइक ने मेरे फिल्म से अलग होने के अधिकार को लेकर माकूल जवाब भेज दिया है। जब अक्षय की टीम यह जवाब पढ़ेगी, तो सारी बहस खुद-ब-खुद शांत हो जाएगी।”

यह जवाब उस खबर के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि अक्षय कुमार ने परेश रावल पर फिल्म छोड़ने को लेकर केस कर दिया है। खबरों में यह भी कहा गया था कि परेश ने 3.30 मिनट के सीन्स फिल्माए हैं, लेकिन IANS की रिपोर्ट में इस बात को खारिज किया गया है।

परेश रावल ने लौटाए 11 लाख रुपये, दिए ब्याज समेत जुर्माना

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने फिल्ममेकर्स को 11 लाख रुपये साइनिंग अमाउंट वापस भी किए हैं। साथ ही, इस राशि पर 15% ब्याज और फिल्म छोड़ने की वजह से हुई असुविधा के लिए भी कुछ अतिरिक्त रकम भेजी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह इस फिल्म में काम नहीं करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, परेश को इस फिल्म के लिए कुल 15 करोड़ रुपये मिलने थे, जिसमें से साइनिंग अमाउंट के बाद बाकी का बड़ा हिस्सा फिल्म रिलीज के एक महीने बाद भुगतान होना था। चूंकि फिल्म की शूटिंग 2026 में और रिलीज 2027 में होनी थी, इसलिए पैसे मिलने में वक्त लगता।

हेरा फेरी 3: दर्शकों की बड़ी उम्मीदें

‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की ऐसी क्लासिक फिल्म है, जिसका हर पार्ट दर्शकों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जाता है। ऐसे में इस विवाद से फिल्म के फैंस काफी चिंतित हैं। अब देखना यह होगा कि अक्षय कुमार की टीम के जवाब के बाद आगे क्या होता है।

VIVAH, MARRIAGEK, SHAADI

2025 में सिर्फ 45 दिन बजेगी शादी की शहनाई, इन खास दिनों में सात फेरे लेने वालों की चमकेगी किस्मत!

DHADAK 2

रिलीज़ से पहले सेंसर बोर्ड की कैंची चली ‘धड़क-2’ के 16 सीन्स पर, बदलावों की सूची सामने आई