पठानकोट और अमृतसर में फिर गूंजे धमाके, ब्लैकआउट के बाद भी दहशत कायम, सेना अलर्ट पर

चंडीगढ़: भारत-पाक तनाव भले ही थमता नज़र आ रहा हो, लेकिन शनिवार की रात पंजाब के पठानकोट और अमृतसर एक बार फिर दहशत की आगोश में रहे। सैन्य कार्रवाई थमने के बाद भी देर रात दोनों शहरों में जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं, जिससे लोगों में फिर से खौफ का माहौल बन गया।

पंजाब सरकार द्वारा शाम को हटाए गए ब्लैकआउट के आदेश को कुछ ही घंटों में दोबारा लागू करना पड़ा। अमृतसर और पठानकोट में खतरे के सायरन बजाए गए, और सेना ने मोर्चा संभाल लिया। रविवार सुबह तक हालात सामान्य जरूर हैं, लेकिन तनाव की लकीरें अब भी साफ़ देखी जा सकती हैं।

तीन दिन में 12 जिलों पर हमला, फिर भी नाकाम रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान की ओर से पिछले तीन दिनों में पंजाब के 12 जिलों में हमले किए गए हैं। ड्रोन और मिसाइलों से रिहायशी इलाकों से लेकर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, लेकिन भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने हर बार दुश्मन के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया।

पठानकोट में रात 10 बजे फिर गूंजे धमाके
शनिवार रात करीब 10 बजे पठानकोट के माधोपुर इलाके में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। ब्लैकआउट घोषित होते ही पुलिस और सेना ने गश्त तेज कर दी। जिन घरों में रोशनी जल रही थी, वहां पुलिस ने जाकर तुरंत बिजली बंद करवाई। सुबह 5 बजे प्रशासन ने बिजली बहाल की।

अमृतसर में भी अलर्ट, तड़के 4 बजे फिर गूंजे धमाके
अमृतसर में भी शनिवार देर रात और रविवार तड़के 4 बजे जोरदार धमाके सुनाई दिए। प्रशासन ने तुरंत घरों में रहने की चेतावनी जारी की। अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि सुबह 5:20 बजे बिजली दोबारा चालू की गई। सीमावर्ती जिला होने के कारण हम रेड अलर्ट पर हैं।

हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक कहीं भी ड्रोन या मिसाइल गिरने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। फिरोजपुर, जालंधर और मुक्तसर साहिब में रात सामान्य रही और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

सियालदह स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी, भारत-पाक सैन्य तनाव के बाद भी चौकसी बरकरार

जम्मू में संदिग्ध आतंकवादी के साथ मुठभेड़, एक जवान घायल, सुरक्षा बलों ने शुरू किया व्यापक तलाशी अभियान