पटियाला में कर्नल से पुलिस मारपीट मामले की न्यायिक जांच की मांग: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पंजाब के पटियाला में सेना के कर्नल पुष्पेंद्र सिंह बाठ और उनके पुत्र के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। पार्टी ने पटियाला के एसएसपी नानक सिंह को हटाने और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है। कांग्रेस ने इस घटना के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

एआईसीसी सचिव एवं पंजाब के सह प्रभारी आलोक शर्मा और एआईसीसी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन कर्नल रोहित चौधरी ने कांग्रेस मुख्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान इस घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, जहां सेना और पुलिस के बीच समन्वय आवश्यक है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 13-14 मार्च की रात पुलिस ने कर्नल और उनके बेटे के साथ बर्बर मारपीट की, जिससे कर्नल का हाथ टूट गया, लेकिन चार दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। पीड़ित कर्नल को देर रात अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सुबह तक उनका इलाज नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एसएसपी नानक सिंह आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें भी इस मामले में नामजद किया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि पहले कर्नल पर नशे में होने का झूठा आरोप लगाया गया, लेकिन रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं मिला। इसके बाद परिवार पर केस खत्म करने का दबाव डाला गया और घटना के आठ दिन बाद सुरक्षा मुहैया कराई गई। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि एफआईआर में 12 आरोपी पुलिसकर्मियों के नाम शामिल क्यों नहीं किए गए और पीड़ित परिवार को एफआईआर की कॉपी क्यों नहीं दी जा रही।

कर्नल रोहित चौधरी ने सरकार से मांग की कि इस घटना की न्यायिक जांच एक रिटायर्ड जज से कराई जाए, जिसमें सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। साथ ही, एसएसपी नानक सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ से राष्ट्रपति से मिलकर इस तरह की घटनाओं को रोकने की अपील करने को कहा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से एक एक्स-सर्विसमेन कमीशन बनाने की मांग की, जो न्यायिक अधिकारों से सुसज्जित हो और रक्षा मंत्री एवं गृह मंत्री से देशभर में सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों के परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

मेरठ के फुटबॉल सिलाई उद्योग में बाल मजदूरी का अंत करीब

इजराइल ने गाजा में हमास की सैन्य खुफिया इकाई के प्रमुख ओसामा तबाश को मार गिराया