AEROPLANE, PLANE

पटना एयरपोर्ट से सात फ्लाइट्स रद्द, ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाई अलर्ट

पटना। सुरक्षा कारणों के चलते पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज बड़ी कार्रवाई की गई। एयरपोर्ट प्रशासन ने गुरुवार को कुल सात उड़ानों को रद्द कर दिया है। इनमें पटना से भुवनेश्वर, मुंबई और चंडीगढ़ के लिए जाने वाली उड़ानें शामिल हैं, साथ ही इन शहरों से पटना लौटने वाली फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं। अचानक उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, हालांकि एयरलाइंस ने यात्रियों को वैकल्पिक इंतजाम और रिफंड की सुविधा मुहैया कराई है।

आपको बता दें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। उत्तर और पश्चिम भारत के 18 से ज्यादा एयरपोर्ट्स पर अस्थायी रूप से उड़ान सेवाएं रोक दी गई हैं। हालांकि पटना एयरपोर्ट पूरी तरह बंद नहीं किया गया है, लेकिन सुरक्षा सख्ती और हवाई क्षेत्र में बदलाव की वजह से उड़ानों पर असर पड़ा है।

इंडिगो और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने अपने शेड्यूल में बदलाव की जानकारी दी है। इंडिगो ने बयान जारी कर कहा, “हवाई क्षेत्र में बदलाव के कारण उड़ानें रद्द की गई हैं। यात्री हमारी वेबसाइट पर रिफंड या री-शेड्यूलिंग का विकल्प चुन सकते हैं।” वहीं, एयर इंडिया ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-69329333 जारी किया है।

एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से संयम बरतने और किसी भी असुविधा से बचने के लिए एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक करने की सलाह दी है।

रद्द हुई फ्लाइट्स की लिस्ट:

  • पटना-भुवनेश्वर
  • पटना-मुंबई
  • पटना-चंडीगढ़

इसी तरह इन तीनों शहरों से पटना लौटने वाली फ्लाइट्स भी रद्द कर दी गई हैं।

GIRIRAJ

भारतीय सेना ने निभाया वादा, मां-बहनों के सिंदूर की रखवाली : गिरिराज सिंह

CM YOGI

नया भारत छेड़खानी करने वालों को मांद में घुसकर सिखाता है सबक: सीएम योगी