DRONE

पंजाब में सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी ड्रोन का किया लगातार सफाया

चंडीगढ़: पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस साल पहली पांच महीनों में 100 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन पकड़कर घुसपैठ का बड़ा खतरा टाला है। साथ ही भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नशे की खेप बरामद कर सीमा की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है।

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इस साल 18 मई को ही 100वें ड्रोन को भारतीय सीमा में घुसते ही दबोच लिया गया। इसके अलावा अब तक 111 किलो हेरोइन, 60 से ज्यादा हथियार, 14 हथगोले और 10 किलो से अधिक विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं। सीमा पार से घुसपैठ के प्रयासों को रोकते हुए तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया गया, वहीं 66 भारतीय तस्करों और तीन पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

ड्रोन के जरिए हो रही सीमा पार घुसपैठ को बीएसएफ ने अपनी तेज और रणनीतिक कार्रवाई से काबू किया है। हर ड्रोन की हरकत पर कड़ी नजर रखी जा रही है और उन्हें पकड़ कर राष्ट्र सुरक्षा को दांव पर लगाने वाले हर कदम को रोक दिया जाता है।

बीएसएफ के इस जांबाज फौज ने पंजाब फ्रंटियर पर सुरक्षा की डगर पर लगातार सफलता पाई है और देश की सीमाओं को अक्षुण्ण बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। उनका यह प्रयास यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी सुरक्षा खतरा देश की सलामती को प्रभावित न कर पाए।

BEATING RETREAT, INDIA, ARMY

भारत-पाक सीमा पर फिर शुरू होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, लेकिन इस बार गेट रहेंगे बंद

SGPC का बड़ा खुलासा: ‘दरबार साहिब में नहीं लगाई गई कोई एयर गन, सेना का दावा पूरी तरह गलत’