वेलिंगटन। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर इसाबेला गेज, तेज गेंदबाज हेले जेन्सन और बल्लेबाज बेला जेम्स चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गई हैं।
इनकी जगह टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज पॉली इंग्लिस, बाएं हाथ की तेज गेंदबाज ब्री इलिंग और ऑलराउंडर फ्लोरा डेवोनशायर को शामिल किया गया है।
श्रीलंका की महिला टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वह वनडे और टी-20 सीरीज खेल रही है। न्यूजीलैंड पहले ही वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर चुका है।
वनडे सीरीज के दौरान पॉली इंग्लिस और ब्री इलिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, जबकि फ्लोरा डेवोनशायर को अभी तक यह मौका नहीं मिला है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, हेले जेन्सन और बेला जेम्स पहले ही वनडे सीरीज से बाहर हो गई थीं और अब तक फिट नहीं हो सकी हैं।
टीम के मुख्य कोच बेन सॉयर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम इसाबेला, हेले और बेला के चोटिल होने से निराश हैं। यह टीम और खिलाड़ियों के लिए मुश्किल घड़ी है, लेकिन हमें यकीन है कि वे मजबूती से वापसी करेंगी।”
सॉयर ने पॉली इंग्लिस और ब्री इलिंग के वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन की सराहना की और कहा, “दोनों ने बेहतरीन खेल भावना और शानदार समझ दिखाई। मुझे भरोसा है कि वे टी-20 में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी। फ्लोरा डेवोनशायर घरेलू स्तर पर एक प्रभावशाली ऑलराउंडर रही हैं और टीम के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं।”
तीन मैचों की टी-20 सीरीज 14 मार्च से शुरू होगी। दूसरा मुकाबला 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में होगा, जबकि तीसरा और अंतिम मैच 18 मार्च को डुनेडिन में खेला जाएगा।