नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ा कदम उठाते हुए आरोप पत्र दाखिल किया है। इस चार्जशीट में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। यह पहली बार है जब इन दोनों वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ इस मामले में आरोप पत्र दाखिल हुआ है।
ईडी ने यह चार्जशीट दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर की है, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के ओवरसीज विभाग के प्रमुख सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और अन्य नाम भी दर्ज हैं।
कोर्ट ने मामले में आरोपों पर संज्ञान लेने की तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की है।
इसके साथ ही, ईडी ने शनिवार को बताया था कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत ‘नेशनल हेराल्ड’ और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल)’ से जुड़ी 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कुर्क करने के लिए नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने इन संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज संबंधित संपत्ति पंजीकरण कार्यालयों को भी सौंप दिए हैं।