RAHUL GANDHI, SONIA GANDHI, CONGRESS

नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा नोटिस, अगली सुनवाई 8 मई को

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। कोर्ट में आज मामले की दूसरी सुनवाई हुई।

इससे पहले 25 अप्रैल को कोर्ट ने नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया था और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जरूरी दस्तावेज पेश करने और खामियां दूर करने के निर्देश दिए थे। अब कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 8 मई तय की है।

कोर्ट ने कहा कि चार्जशीट पर संज्ञान लेने से पहले आरोपियों को अपना पक्ष रखने का अधिकार दिया जाना जरूरी है। निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तरों पर यह अधिकार बरकरार रहना चाहिए।

बता दें कि ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर की थी। आरोपपत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और अन्य के नाम भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड अखबार की स्थापना 1938 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी। यह अखबार एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के तहत प्रकाशित होता था और स्वतंत्रता संग्राम की आवाज माना जाता था। साल 2008 में आर्थिक तंगी के चलते इसका प्रकाशन बंद हो गया।

इसके बाद 2010 में यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (YIL) नाम की कंपनी बनाई गई, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी की 38-38% हिस्सेदारी है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में आरोप लगाया कि YIL ने AJL की 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति महज 50 लाख रुपये में हासिल कर ली। उन्होंने इसे धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बताया।

SUPREME COURT, SC

सुप्रीम कोर्ट ने 6 पाकिस्तानी मूल के नागरिकों की वापसी पर लगाई रोक, सरकार को दस्तावेजों की जांच का आदेश

PM, MODI

“आज का इवेंट कई लोगों की नींद उड़ा देगा, जहां मैसेज जाना था वहां पहुंच चुका” – केरल में गरजे पीएम मोदी