म्यूनिख: यूईएफए नेशंस लीग सेमीफाइनल में मेजबान जर्मनी को 2-1 से मात देकर पुर्तगाल ने जोरदार वापसी की है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के निर्णायक गोल ने पुर्तगाल को पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया है, जबकि जर्मनी की फाइनल की उम्मीदें इस हार के साथ खत्म हो गईं।
बारिश की वजह से मैच की शुरुआत में करीब 10 मिनट की देरी हुई, लेकिन मैदान पर जैसे ही गेंद चली, जर्मनी ने अपनी ताकत दिखाई। फ्लोरियन विर्ट्ज ने 48वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन पुर्तगाल ने भी कमाल किया। फ्रांसिस्को कॉन्सेइकाओ ने तेजतर्रार अंदाज में मैच का रुख पलटा और 63वें मिनट में बराबरी की बराबरी हासिल की।
फिर हुआ मैच का सबसे बड़ा मोड़ — ब्रूनो फर्नांडीस और नूनो मेंडेस के बीच जबरदस्त टैक्टिकल कम्बिनेशन ने जर्मनी की डिफेंस को ध्वस्त कर दिया। मेंडेस के लो क्रॉस को कैप्टन रोनाल्डो ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। इस गोल के साथ रोनाल्डो 40 साल 119 दिन की उम्र में जर्मनी के खिलाफ गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए, जो एक नया रिकॉर्ड है।
मैच के बाद जर्मनी के कोच जूलियन नेगल्समैन ने स्वीकार किया, “यह हमारा सबसे कमजोर प्रदर्शन था। हमें इस हार से सीख लेकर अगली बार बेहतर खेलना होगा।”
वहीं, पुर्तगाल के कोच रॉबर्टो मार्टिनेज ने जीत की खुशी जाहिर करते हुए कहा, “25 सालों में पहली बार जर्मनी को हराना हमारे लिए बहुत बड़ा गर्व की बात है। हमारी टीम ने हार से जीत तक का शानदार सफर तय किया।”
अब जर्मनी तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेलेगा, जबकि पुर्तगाल रविवार को बड़े फाइनल में अपना जलवा बिखेरने उतरेगा।
