मुंबई। नासिक जिले के जुन्नर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत पर छापेमारी कर पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला और उसके बच्चे को गिरफ्तार किया है। मामले में महिला के पति की तलाश जारी है। जांच की जिम्मेदारी जुन्नर पुलिस स्टेशन की टीम को सौंपी गई है।
पुलिस उपाधीक्षक भाग्यश्री धीरबस्सी ने सोमवार को जानकारी दी कि पुणे की एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) से मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने शिपाई मोहल्ला स्थित ‘रिज़वान हाइट्स’ नामक इमारत में छापा मारकर साथी उर्फ सनम मंडल और उसके छोटे बच्चे को हिरासत में लिया। उसका पति शाह आलम अब्दुल मंडल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पूछताछ में महिला ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया और बताया कि वह अपने पति के साथ भारत में रह रही थी। उसने यह भी स्वीकार किया कि भारत में प्रवेश के बाद उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर भारतीय नागरिकता का दावा किया। महिला के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज मिले हैं।