नासिक: अवैध दरगाह पर प्रशासन की कार्रवाई, पथराव में 31 पुलिसकर्मी घायल, 15 लोग गिरफ्तार

मुंबई। नासिक जिले के काठे गली इलाके में बुधवार सुबह सातपीर दरगाह पर बने अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे चार अधिकारियों समेत 31 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का लाठीचार्ज किया। घटना के बाद 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।

नासिक के पुलिस उपायुक्त किरण कुमार चव्हाण ने जानकारी दी कि सातपीर दरगाह पर अवैध निर्माण किया गया था, जिसे हटाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए और समझाने के प्रयास के बीच अचानक पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और घटनास्थल से संदिग्ध हमलावरों की 57 बाइकें जब्त की गईं।

चव्हाण ने बताया कि हालात पर काबू पाने के बाद दो जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माण ढहा दिया गया। नगर निगम की टीम मलबा हटाने के काम में जुटी है। इलाके में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

गौरतलब है कि नासिक नगर निगम ने सातपीर दरगाह पर अवैध निर्माण हटाने के लिए 15 दिन का नोटिस पहले ही जारी किया था, लेकिन तय समयसीमा के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर आज सुबह बुलडोजर चलाया गया।

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों ने दो कुख्यात नक्सलियों को किया ढेर, हथियार भी बरामद

RAVI SHANKAR, BJP

बीजेपी का कांग्रेस पर हमला: गांधी परिवार कानून से ऊपर नहीं