NATHAN LYON, CRICKET

नाथन लियोन का खुलासा — अभी नहीं लूंगा रिटायरमेंट, भारत और इंग्लैंड में जीतना है सपना

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने अपने फैंस के साथ रिटायरमेंट को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं। उन्होंने साफ किया है कि उनका क्रिकेट से संन्यास लेने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। 37 वर्षीय लियोन का अगला बड़ा सपना है—भारत और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना और एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब अपने नाम करना।

नाथन लियोन, जिन्होंने 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 556 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनसे ऊपर केवल ग्लेन मैक्ग्राथ (563) और शेन वॉर्न (708) हैं। लियोन का मानना है कि वह मैक्ग्राथ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, लेकिन शेन वॉर्न की ऊंचाई तक पहुंचना एक बेहद कठिन लक्ष्य होगा।

उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि मैं भारत में जीतना चाहता हूं, इंग्लैंड में जीतना चाहता हूं। कुछ वर्षों में यह मौका मिल सकता है, लेकिन इसके लिए हर टेस्ट को गंभीरता से खेलना होगा।”

बीते महीने डब्ल्यूटीसी फाइनल में लियोन ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे, जहां उन्हें दक्षिण अफ्रीका से हार झेलनी पड़ी। इससे पहले 2023 में भारत के खिलाफ WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

लियोन ने यह भी कहा कि वह इस समय एक विशेष क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण को “महान” बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस टीम का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं। यही वजह है कि मैं अभी भी खेलना चाहता हूं और अपनी भूमिका निभाते रहना चाहता हूं।”

ऑस्ट्रेलिया को जुलाई में वेस्टइंडीज और साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में लियोन के पास अगले कुछ महीनों में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।

RAVI SHASTRI, CRICKET

रवि शास्त्री की टीम इंडिया को सख्त नसीहत: “सीरीज में वापसी करनी है तो तुरंत करो पलटवार”

GAURAV BHATIA, BJP

वक्फ पर तेजस्वी के बयान से सियासी घमासान: भाजपा का वार – ‘आरजेडी को चाहिए शरिया, नहीं संविधान’