डबलिन/हरारे। ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड की राष्ट्रीय टीमों का हिस्सा रह चुके अनुभवी बल्लेबाज़ पीटर मूर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय मूर का करियर दो देशों में बंटा जरूर रहा, लेकिन उनका जज़्बा हर मुकाबले में शानदार नजर आया।
हरारे में जन्मे पीटर मूर ने 2014 में ज़िम्बाब्वे के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2016 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा। ज़िम्बाब्वे की ओर से उन्होंने 8 टेस्ट, 49 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले।
पीटर मूर की दिलचस्प बात यह रही कि वह आयरिश पासपोर्ट होने के कारण 2022 में आयरलैंड के लिए खेलने के पात्र हुए। मार्च 2023 में उन्हें पहली बार आयरलैंड की टेस्ट टीम में जगह मिली और उन्होंने वहां 7 टेस्ट मैच खेले।
हालांकि, आयरलैंड के लिए उन्होंने न तो कोई वनडे और न ही कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। ज़िम्बाब्वे के लिए उनका टेस्ट औसत 35.53 रहा, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं आयरलैंड के लिए उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा और औसत गिरकर 14.35 रह गया। आयरलैंड के लिए उनका एकमात्र अर्धशतक जुलाई 2024 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ आया, जिसने टीम को जीत दिलाई थी।
मूर अब उन 17 गिने-चुने क्रिकेटरों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने दो अलग-अलग देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है। उनका करियर आंकड़ों से कहीं बढ़कर है—एक ऐसा सफर जिसने मेहनत, समर्पण और दो देशों की जर्सियों में गर्व के साथ खेलने की कहानी लिखी।