नई दिल्ली। देश की प्रमुख एयरलाइंस एयर इंडिया और इंडिगो ने सोमवार को यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। दोनों कंपनियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कई बड़े शहरों के लिए उड़ानों को रद्द कर दिया है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कुछ हिस्सों में हालिया आतंकी गतिविधियों के मद्देनज़र यह कदम उठाया गया है।
एयर इंडिया ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक ट्रैवल एडवाइजरी साझा करते हुए कहा, “आपकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। ताजा परिस्थितियों को देखते हुए 13 मई को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें रद्द की जाती हैं।”
इसी तरह इंडिगो एयरलाइंस ने भी अपने बयान में जानकारी दी कि “13 मई को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि आगे की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट या कस्टमर केयर से संपर्क करें।”
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद देश भर में हाई अलर्ट जारी है। सीमा पार से हो रही उकसावे की कार्रवाई के बाद भारत ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ चलाकर कड़ा संदेश दिया है। इसके बाद भले ही पाकिस्तान ने संघर्षविराम की बात कही हो, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि अगर सीमा पार से कोई नई हरकत हुई तो उसका करारा जवाब मिलेगा।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट जरूर चेक करें।
