नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस रीगल लॉज स्थित कन्वेंशन हॉल में भव्य स्वागत किया गया। अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका नेतृत्व बनने की नींव यहीं डीयू के नॉर्थ कैंपस स्थित दौलत राम कॉलेज में रखी गई थी। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि कभी जिस वीसी ऑफिस पर उन्होंने धरना दिया था, आज उसी मंच से सम्मानित होकर संबोधित करने का अवसर मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत को याद करते हुए बताया कि 1993 में जब वह दौलत राम कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थीं, तब कॉलेज में लंबे समय तक हड़ताल रही। इसी दौरान डूसू प्रतिनिधियों से संपर्क बढ़ा और फिर वे एबीवीपी से जुड़ीं, जिसके बाद फाइनल ईयर में वे डूसू की अध्यक्ष बनीं। उन्होंने कहा कि एक साधारण स्कूटी से दिल्ली विश्वविद्यालय और शहर के कई राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि एक दिन दिल्ली की सड़कों की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी।
रेखा गुप्ता ने कहा कि एक पूर्व डीयू छात्रा के नाते वह विश्वविद्यालय के हित में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाएंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि डीयू से जुड़ा कोई भी काम दिल्ली सरकार के स्तर पर अटकने नहीं दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने दिल्ली में शैक्षणिक पर्यटन (एजुकेशनल टूरिज्म) को बढ़ावा देने की दिशा में काम करने की बात भी कही।
मुख्यमंत्री ने अपने कॉलेज दिनों की स्मृतियों को साझा करते हुए दौलत राम कॉलेज के सामने की दीवार, भेलपूरी और लेमन सोडा जैसी यादों को भी ताजा किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि रेखा गुप्ता का मुख्यमंत्री बनना विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जिस तरह माता-पिता और शिक्षक अपने बच्चों की सफलता पर गौरवान्वित होते हैं, उसी तरह विश्वविद्यालय को भी अपनी पूर्व छात्रा की इस उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और उनका यह दौरा विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
कुलपति ने डीयू की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए एकल बालिकाओं और अनाथ बच्चों के लिए प्रवेश में आरक्षण जैसी पहलों की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में एसओएल निदेशक प्रो. पायल मगो ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि दौलत राम कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता रॉय ने कॉलेज की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। समापन पर डीयू प्रॉक्टर प्रो. रजनी अब्बी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डीयू दक्षिणी परिसर के निदेशक प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रंजन त्रिपाठी सहित कई डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।