पटना/दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उनका कार्यक्रम सिर्फ नीति आयोग की बैठक तक सीमित नहीं है। शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में हिस्सा लेने के बाद नीतीश कुमार रविवार, 25 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक में भी शामिल होंगे। यह बैठक आने वाले चुनावों और केंद्र-राज्य समन्वय की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इस अहम दौरे में नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और योजना सचिव के. सेंथिल कुमार भी मौजूद हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक में बिहार की तरफ से कई अहम मांगें उठाई गईं, जिनका आने वाले महीनों में असर दिख सकता है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार बिहार को कोई बड़ा तोहफा दे सकती है।
अब सबकी निगाहें 25 मई की बैठक पर टिकी हैं, जहां एनडीए शासित राज्यों के विकास कार्यों की समीक्षा होगी और प्रधानमंत्री स्वयं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी के बीच भी बिहार से जुड़े कुछ प्रमुख मुद्दों पर विशेष चर्चा हो सकती है।
यह दौरा न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे एनडीए खेमे के लिए रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, जहां 2024 की तैयारियों की झलक दिख सकती है।
