लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर करारा हमला बोला है। उन्होंने गुरुवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि सपा दलित वोटों की खातिर किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज को सपा के भड़काऊ बयानों और राजनीतिक चालों से सतर्क रहना चाहिए।
मायावती ने सपा पर आरोप लगाया कि वह भी अन्य पार्टियों की तरह दलित चेहरों को आगे कर माहौल में तनाव और हिंसा पैदा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा की बयानबाज़ी, आरोप-प्रत्यारोप और भड़काऊ कार्यक्रम केवल तंग मानसिकता और स्वार्थ की राजनीति को दर्शाते हैं।
बसपा सुप्रीमो ने यह भी कहा कि सपा से जुड़े कुछ दलित नेता अगर दूसरों के इतिहास पर टिप्णी करने के बजाय अपने महापुरुषों, संतों और गुरुओं की शिक्षाओं और संघर्षों की बात करें, तो समाज के लिए कहीं ज़्यादा लाभकारी होगा। उन्होंने दो टूक कहा, “इन्हीं महापुरुषों की वजह से आज ये लोग किसी लायक बने हैं।”