बैंकॉक। भारत के मुक्केबाजों ने थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। तमन्ना, प्रिया और दीपक ने बुधवार को अपने जबरदस्त मुकाबलों से कम से कम कांस्य पदक तो पक्का कर ही दिया है।
महिला वर्ग के 51 किलोग्राम में तमन्ना ने संयम और रणनीति के साथ चीनी ताइपे की लियू यू-शान को सर्वसम्मत निर्णय से मात दी। वहीं, 57 किलोग्राम की प्रिया ने दक्षिण कोरिया की पार्क आह-ह्यून पर जोरदार 5-0 से जीत हासिल कर मैच पर अपना पूरा नियंत्रण बनाए रखा।
पुरुषों के 75 किलोग्राम वर्ग में दीपक ने भी कमाल दिखाया। दक्षिण कोरियाई मुक्केबाज किम ह्योन-ताए को तकनीकी श्रेष्ठता और बेहतरीन रिंग अनुशासन के दम पर सर्वसम्मत निर्णय से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
यह टूर्नामेंट एशियाई मुक्केबाजी के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत ने 19 सदस्यीय मजबूत दल उतारा है। इसमें चीन, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया और मेजबान थाईलैंड जैसे शीर्ष मुक्केबाज शामिल हैं।
हालांकि, जुगनू (85 किग्रा) और अंजलि (75 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और उनका टूर्नामेंट में सफर यहीं खत्म हो गया।
मंगलवार को पांच भारतीय मुक्केबाजों — दो पुरुष और तीन महिला — ने पहले ही क्वार्टर फाइनल में कदम रखा था। इस शानदार सफलता के साथ भारत का मुक्केबाजी जादू थाईलैंड ओपन में जारी है और पदकों की उम्मीदें और भी तेज हो गई हैं।
