वारंगल। तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में गुरुवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया। मुलुगु जिले के वाजेडु मंडल के घने जंगलों में हुए आईईडी विस्फोट में ग्रे हाउंड्स के तीन जांबाज जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। फिलहाल शहीद जवानों की पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक, इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने आज सुबह बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान छेड़ा। इसी दौरान माओवादियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोटक का शिकार होकर तीन जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें माओवादियों को भी भारी नुकसान पहुंचने की खबर है।
सूत्रों का कहना है कि यह हमला माओवादियों की गहरी साजिश का हिस्सा था। उन्होंने सुरक्षाबलों का ध्यान भटकाकर उन्हें विस्फोटक की ओर खींचा और कुछ ही सेकंड में जबरदस्त धमाका कर दिया। विस्फोट इतना भीषण था कि तीन जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि माओवादी हिंसा की राह छोड़ने को तैयार नहीं हैं। इस दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
घटना से जुड़ी हर अपडेट पर प्रशासन की नजर बनी हुई है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
