तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आई स्कूल वैन, तीन मासूमों की मौत, मुआवजे का ऐलान

चेन्नई। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के सेम्मनकुप्पम में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक स्कूली वैन रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में तीन छात्रों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दुर्घटना सुबह करीब 7:45 बजे हुई, जब विलुप्पुरम-मयिलादुथुराई पैसेंजर ट्रेन ने स्कूल वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। घायल बच्चों को तुरंत कुड्डालोर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हादसे में 12 वर्षीय निमिलेश, 16 वर्षीय डी. चारुमति और एक 55 वर्षीय व्यक्ति अन्नादुरई की मौके पर ही मौत हो गई। अन्नादुरई की मौत बिजली के टूटे तार के संपर्क में आने से हुई।

रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस हृदयविदारक घटना पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गहरा शोक जताया है और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं इस दुखद दुर्घटना से स्तब्ध हूं। छात्रों की असमय मृत्यु बेहद पीड़ादायक है। मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

सीएम स्टालिन ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल छात्रों को 1-1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल छात्रों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

यह हादसा एक बार फिर बिना गेट वाले रेलवे क्रॉसिंग की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर गया है। स्थानीय लोग और अभिभावक हादसे से सदमे में हैं और स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

KHARGE

‘मुरमा जी’ और ‘कोविड’ बोल फंसे खरगे, राष्ट्रपति मुर्मू और कोविंद को लेकर बयान पर बवाल, BJP ने बताया आदिवासी-विरोधी सोच

NITISH KUMAR, BIHAR

बिहार को मिलेगा युवा आयोग, युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा और सशक्तिकरण की नई राह खुलेगी