वॉशिंगटन। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ट्रंप द्वारा प्रस्तावित व्यापार टैरिफ अमेरिका को इस साल की दूसरी छमाही में मंदी की ओर धकेल सकते हैं। मस्क का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उनके और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बीच जुबानी जंग और भी तीखी हो गई है।
मस्क ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “ट्रंप टैरिफ इस साल की दूसरी छमाही में आर्थिक मंदी का कारण बनेंगे। अगर अमेरिका की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाती है, तो फिर बाकी सभी मुद्दे गौण हो जाते हैं।”
इस बयान के बाद वित्तीय बाजारों में भी हलचल देखी गई। गुरुवार को टेस्ला के शेयर 14 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए, जिससे कंपनी की मार्केट वैल्यू में करीब 150 अरब डॉलर की भारी गिरावट आई।
विवाद तब और बढ़ गया जब ट्रंप ने सरकार को पैसे बचाने का उपाय सुझाते हुए कहा कि एलन मस्क को दिए जा रहे कॉन्ट्रैक्ट्स और सब्सिडी को खत्म किया जाना चाहिए। जवाब में मस्क ने तंज कसते हुए कहा कि अगर उनके सरकारी अनुबंध रद्द होते हैं, तो स्पेसएक्स ‘ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट’ को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
मस्क ने ट्रंप पर चुनावी कृतघ्नता का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ट्रंप की चुनावी जीत में 250 मिलियन डॉलर से ज्यादा का योगदान दिया था। उन्होंने पोस्ट में जोड़ा, “ट्रंप के पास राष्ट्रपति पद के साढ़े तीन साल बचे हैं, जबकि मैं अगले 40 वर्षों तक सक्रिय रहूंगा।”
जब मस्क ने राष्ट्रपति की टैक्स कट और खर्च योजनाओं पर सवाल उठाए, तो ट्रंप ने भी पलटवार करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। इस पर मस्क का जवाब था – “जो भी हो।”
मस्क-ट्रंप की यह लड़ाई अब सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसका सीधा असर अमेरिका की राजनीति और आर्थिक माहौल पर दिखने लगा है।
