TRUMP, US, DONALD

ट्रंप का बड़ा फैसला: जापान और दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ, बाजार में मची हलचल

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार जगत को चौंका दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि जापान और दक्षिण कोरिया से होने वाले निर्यात पर अब 25 फीसदी का भारी-भरकम टैरिफ लगेगा, जो 1 अगस्त से प्रभाव में आएगा।

ट्रंप के इस फैसले ने दुनियाभर के निवेशकों में हलचल मचा दी है। द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि निवेशकों ने इसे अमेरिका के दो प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के लिए अनुचित माना।

ट्रंप ने सिर्फ जापान और कोरिया तक खुद को सीमित नहीं रखा। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किए गए पत्रों में बताया कि म्यांमार और लाओस पर 40%, दक्षिण अफ्रीका पर 30%, जबकि कजाकिस्तान और मलेशिया पर भी 25% टैरिफ लगाया जाएगा।

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन बीते तीन महीनों से 12 से अधिक देशों के साथ व्यापार समझौते करने की कोशिश कर रहा है। अब तक सिर्फ ब्रिटेन और वियतनाम के साथ शुरुआती समझौते हो पाए हैं। जबकि जापान और दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत धीमी गति से चल रही है और दोनों देश भविष्य में और ज्यादा टैक्स लगाए जाने की आशंका से आशंकित हैं।

इस कदम से जहां ट्रंप घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देना चाहते हैं, वहीं वैश्विक व्यापार संबंधों में तनाव और गहराता नजर आ रहा है।

नेपाल-चीन को जोड़ने वाला एकमात्र व्यापारिक पुल बाढ़ में बहा, 16 लोग लापता

ब्राजील की धरती पर छाए पीएम मोदी, ब्रासीलिया में हुआ भव्य स्वागत