DEEPTI SHARMA,CRICKET

टी-20 क्रिकेट में दीप्ति शर्मा का धमाका: बनीं दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़, निदा डार की बराबरी की

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट की धाकड़ ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शुक्रवार को लंदन के ओवल मैदान पर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। दीप्ति अब महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन गई हैं। उन्होंने पाकिस्तान की स्टार ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान निदा डार के 144 विकेट के आंकड़े की बराबरी की।

इस रिकॉर्ड के साथ दीप्ति अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की पूर्व दिग्गज मेगन शट (151 विकेट) से पीछे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि दीप्ति महिला टी20आई क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज़ हैं।

इस मुकाबले में राधा यादव ने भी इंग्लैंड की स्टैंड-इन कप्तान टैमी ब्यूमोंट का विकेट चटकाकर 100 विकेट क्लब में एंट्री ले ली है। वो यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं।

27 वर्षीय दीप्ति ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 रन देकर 4 विकेट रहा है।

महिला टी20आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ें:

  1. मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) – 151 विकेट
  2. दीप्ति शर्मा (भारत) – 144 विकेट *
  3. निदा डार (पाकिस्तान) – 144 विकेट
  4. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) – 138 विकेट
  5. हेनरिएटे इशिम्वे (रवांडा) – 132 विकेट

भारतीय महिला क्रिकेट फैंस के लिए यह गर्व का क्षण है – दीप्ति का यह कारनामा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।

पाकिस्तान में फिर उफना बलूचिस्तान का जख्म: दो युवकों को सेना ने उठाया, बंद रही आधा प्रांत

GUKESH DOMMARAJU, CHESS

ग्रैंड चेस टूर 2025: ज़ाग्रेब में गुकेश की शानदार बाज़ी, रैपिड चैंपियन बनकर चमके