रांची। झारखंड के साहिबगंज जिले में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक मालगाड़ी का चालक भी शामिल है। हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ और यह घटना रांची से लगभग 486 किलोमीटर दूर साहिबगंज जिले में हुई। साहिबगंज जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने हादसे की पुष्टि की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस दुर्घटना में सीआईएसएफ के चार जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे प्रशासन और स्थानीय अधिकारी इस हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मालगाड़ियों के टकराने के बाद उनके इंजनों में आग लग गई। यह हादसा तब हुआ जब फरक्का से ललमटिया जा रही एक मालगाड़ी बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। बाद में आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई।