DHARMENDRA PRADHAN

जाति जनगणना पर विपक्ष को भाजपा का करारा जवाब: कांग्रेस ने हमेशा किया आरक्षण का विरोध – धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की जाति जनगणना को हरी झंडी मिलने के बाद मचे सियासी घमासान में भाजपा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से जातिगत आरक्षण का विरोध किया है और आज उनका पाखंड साफ नजर आ रहा है।

प्रधान ने कहा, “कल जब ये ऐतिहासिक फैसला लिया गया तो कुछ लोग घबरा गए। वे कहने लगे, ‘सरकार उनकी है, सिस्टम हमारा है’। मैं पूछता हूं, 1951 में सिस्टम किसका था? सच तो ये है कि अगर बाबा साहेब अंबेडकर और महात्मा गांधी ना होते, अगर नेहरू को सामाजिक संवेदनशीलता का ख्याल ना होता, अगर संविधान सभा से सलाह की जरूरत ना पड़ती – तो आज देश में आरक्षण का सपना भी नहीं होता। नेहरू खुद जाति आधारित आरक्षण के कट्टर विरोधी थे।”

उन्होंने कांग्रेस पर मंडल आयोग की रिपोर्ट को दस साल तक दबाकर रखने का आरोप भी लगाया। “वीपी सिंह सरकार में भाजपा के समर्थन से मंडल रिपोर्ट लागू हुई। राजीव गांधी ने ओबीसी आरक्षण के खिलाफ लंबी-लंबी तकरीरें दीं। कांग्रेस का सामाजिक न्याय सिर्फ उनके परिवार तक सिमटा हुआ है। वे वंचित, दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्गों के सच्चे हितैषी कभी नहीं रहे। आज उनका असली चेहरा देश देख रहा है,” प्रधान ने कहा।

प्रधान ने जोर देकर कहा कि जाति जनगणना का फैसला कोरी राजनीति नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की दिशा में मोदी सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “ये फैसला अचानक नहीं लिया गया। पिछले 11 साल से ‘सबका साथ, सबका विकास’ हमारे काम की नींव रहा है। हर योजना का मकसद समाज के हर वर्ग तक फायदा पहुंचाना है।”

उन्होंने बताया कि 2021 में प्रस्तावित जनगणना कोविड के चलते नहीं हो सकी, लेकिन अब सरकार ने आगामी जनगणना में जातिगत आंकड़े शामिल करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। “गृह मंत्री ने पिछले साल इसका संकेत दिया था। आज हम इसे अमलीजामा पहनाते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं,” प्रधान ने कहा।

उन्होंने दावा किया कि इस फैसले का देश भर में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर स्वागत किया गया है। “देश की जनता ने एक बार फिर सच्ची नीयत और खोखली नारेबाजी के बीच फर्क समझ लिया है,” उन्होंने कहा।

अजमेर के होटल में भीषण अग्निकांड: 4 की दर्दनाक मौत, मां ने बच्चे को खिड़की से फेंककर बचाई जान

PM MODI

महाराष्ट्र दिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं