जस्टिस अरुण पल्ली ने संभाला जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद

श्रीनगर। जस्टिस अरुण पल्ली ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। शपथग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया, जहां जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।

सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय इस आयोजन में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, हाई कोर्ट के न्यायाधीश, अधीनस्थ न्यायपालिका के सदस्य और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। समारोह में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जीएस संधावालिया की भी उपस्थिति रही।

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से जुड़े वर्तमान व सेवानिवृत्त न्यायाधीश, अधिवक्ता, जस्टिस पल्ली के परिजन और मित्रगण भी इस अवसर पर शामिल हुए, जो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ था।

दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट की लखनऊ में आपात लैंडिंग, ईंधन भरने के बाद फिर उड़ान भरी

कटरा-श्रीनगर रेल संपर्क का उद्घाटन टला, मौसम बना बाधा